आज कल ज्यादा से ज्यादा लोग बिजनेस करना चाहते हैं। परन्तु अधिकांश लोगों के मन में ये विचार जरूर आता है कि बिना पैसे लगाए बिजनेस से पैसे कैसे कमाए? यह विचार गलत भी नही क्योंकि जब बिना किसी निवेश के बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं तो अनावश्यक पैसे क्यूँ निवेश करना एक बार बिजनेस के सफल होने के बाद आप राशि का निवेश कर सकते हैं।कई बार हमारे पास बिजनेस में निवेश करने के लिए पर्याप्त पैसा भी नही होता। तो ऐसी स्थिति के लिए आइए जानते हैं कि zero investment business करके पैसे कैसे कमाए ?
यदि आप बिना किसी निवेश के अच्छी कमाई करने के बारे में चिंतित हैं, तो यहां कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज़ हैं जिन्हे शुरू करने के लिए कोई निवेश की आवश्यकता नहीं होती है:
- हेंडमेड प्रोडेक्ट बेचना( Hand made product )
- बुक पब्लिशिंग(book publishing)
- रियल ऐस्टेट ब्रोकर/एजेंट बनकर(real estate agent /broker)
- नौकरी का प्लेटफार्म /वेबसाइट
- स्पोर्ट्स कोच के रूप में (sports coach)
- ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स(online tutorials)
- ऑनलाइन कंसल्टेंसी सेवाएं(online consultation)
- वेब डिज़ाइन या वेब डेवलपमेंट(web development)
- अनुवाद सेवाएं(Translation service)
- योग प्रशिक्षक(Yoga trainer)
- सोशल मीडिया प्रबंधन
- वीडियो एडिटिंग (video editing)
- फोटोग्राफी (photography)
- सफाई की सर्विस
- डांस क्लासेस
- FAQ
- निष्कर्ष
हेंडमेड प्रोडेक्ट बेचना-:
बहुत से लोगों में एक खास हुनर होता है फिर वो अच्छी पेंटिंग करना हो या फिर क्राफ्ट के आइटम तैयार करना, ज्वेलरी बनाना, हेंडमेड खिलौने बनाना इत्यादि। आप अपने हुनर का उपयोग करके अपना बिजनेस online कर सकते हैं। आप अपनी website बनाकर तैयार किए products बेच सकते हैं या Etsy जैसे अन्य प्लेटफार्म पर बिना पैसे के बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बिना इन्वेस्टमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें और Etsy के बारे में अधिक जानने के लिए इसके लिए ये भी पढें।
Etsy क्या है, पैसे कैसे कमाए, Etsy in hindi,कैसे काम करता है
कौन से skills चाहिए - आर्टस और क्राफ्ट्स का नाॅलेज होना चाहिए
कौन सा सामान चाहिए - आपके आइटम के अनुसार उससे संबंधित चीजों की जरूरत होगी जैसे (वाॅल सीनरी बनाने के लिए कलर, पेंटिंग ब्रश आदि)
कितना कमा सकते हैं -: आप किन प्लेटफार्म पर sell कर रहे हैं उस पर depend करता है। Etsy पर आप एक आइटम पर कम से कम 1000 रूपये तक कमा सकते हो।
बुक पब्लिशिंग-:
अगर आप एक अच्छे लेखक हैं या आप किसी विषय को एक बुक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और साथ ही बिना निवेश के पैसा कमाने चाहते हैं तो बुक पब्लिशिंग एक अच्छा ज़रिया हो सकता इन दोनों बातों के लिए। आप बुक को अपने कम्प्यूटर पर तैयार करें। अब आप इन pages की pdf बना लीजिए। साथ ही इसका कवर पेज बना कर digital book तैयार कर इसे amazon ke kindle पर पब्लिश कर दीजिए।यहाँ बुक को पब्लिश करने के लिए कोई पैसे नही देने पड़ते। बस आपका और amazon का कमीशन होता है। इसके बारे में detail में जानना चाहते है तो comments कीजिए। kindle पर बहुत से लोग अपने पसंद की बुक पढ़ने के लिए आते हैं। यहाँ रीडर को बुक पढ़ने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। और इसी से बुक राइटर पैसे कमाते हैं। यहाँ आप अपने बुक की कीमत खुद decide करते हैं। इसके अलावा बहुत सी ऐसी website हैं जो free में बुक पब्लिश करतीं हैं और बुक के sell होने पर आपको पैसा दे देती हैं। इनकी terms और condition को अच्छे से पढ़कर आप बुक पब्लिश करवा सकते हैं। अब आपके पास लैपटॉप या कम्पूटर नही है तो आर्टिकल में आगे मैने बताया है कि इसके लिए क्या करें?
रियल ऐस्टेट ब्रोकर /एजेंट बनकर(Real estate broker /agent)
मकान को खरीदते या बेचते समय लोगों को बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। मकान बेचने वालों को ग्राहक ढूँढना और मकान जाकर दिखाना इन सबके लिए समय नही होता और उन्हें कठिनाई भी महसूस होती है, वैसे ही मकान खरीदने वाले को अच्छा मकान अच्छी locality में ढूंढना बडी़ मेहनत का काम लगता है। ऐसी स्थिति में सभी लोग रियल ऐस्टेट ब्रोकर को यह काम दे देते हैं। अब ब्रोकर को पहले आफिस किराए पर लेने की आवश्यकता नहीं होती आप केवल ये पता करके रखें कि किस locality में कौन सा घर बिक रहा है उस घर के मालिक का contact number पता करके रखिए उसी तरह अपने आस पास के लोगों को जो मकान खरीदना चाहते हैं उनसे उनकी पसंद की locality और कैसा मकान वे खरीदना चाहते हैं ये पता लगा लीजिए। अब आप seller और buyer की मीटिंग करवा दें लेकिन उन्हे यह पहले ही बता दें कि डील पक्की होने पर आप अपना कमीशन लेंगे। कमीशन निर्धारित करने से पहले यह जरूर जान लें कि दूसरे ब्रोकर कितना कमीशन लेते हैं। आप भी उतना ही कमीशन ले लीजिए । पहले कमीशन में ही काफी पैसे कमा लेंगे । जब आपके पास काफी पैसे इकट्ठे हो जाए तब आप अपना आफिस बना लीजिए ।
कौन सी skill होना चाहिए - कोई विशेष नही,
कितना कमा सकते हैं- यह डील पर depend करेगा जितनी बड़ी डील उतना बड़ा कमीशन।
किसी setup की जरूरत -: शुरूआत में नही
नौकरी प्लेटफॉर्म:
आप एक नौकरी प्लेटफॉर्म बना सकते हैं जहां लोग नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और कंपनियां वैकेंसी(vacancy) के लिए विज्ञापन दे सकती हैं। जब कोई नौकरी लग जाती है, तो आपकी कमाई उस नौकरी पर लगने वाले व्यक्ति द्वारा दिए गए कमीशन से होगी। आप इस प्लेटफॉर्म पर भी विज्ञापन दिखा सकते हैं और विज्ञापन देने वाली कंपनियों से आय प्राप्त कर सकते हैं।
कितना कमा सकते हैं -: यह आप पर निर्भर करेगा कितना कमीशन लेना है
किसी setup की जरूरत -: एक website होना चाहिए
कौन सा skill हो-: computer and website का knowledge
स्पोर्ट्स कोच के रूप में -:
आप किसी खेल के एक अच्छे खिलाड़ी हैं और आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं वो भी zero investment में। तो आप खेल से ही पैसे कमा सकते है बिना निवेश के । इसके लिए आप अपने आस पास के बच्चों को अपने खेल से संबंधित प्रशिक्षण दे सकते हैं। और हर एक बच्चे से आप प्रशिक्षण शुल्क ले सकते हैं। शुरूवात में कम शुल्क रखें। एक बार बच्चों को आपसे प्रशिक्षण लेना अच्छा लगने लगे तो वे आपसे ही आगे सीखना चाहेंगे तब आप थोड़ा शुल्क और बढा़ सकते हैं। इस तरह आप प्रशिक्षण देकर पैसा" कमा सकते हैं। इसका एक अच्छा तरीका यह है कि जहाँ एक बड़े ग्रुप में बच्चे खेल रहे हों किसी एक game को और वही खेल आप अच्छे से सिखा सकते हो तो उनसे बात कीजिए। आप उन्हें यह खेल ज्यादा अच्छे से सिखा सकते हैं और खेल की बारीकियाँ बता सकते हैं। ऐसे ही कुछ और बच्चों और उनके perents से बात करें। शुरूआत में convince करने में परेशानी आएगी परन्तु एक बार बच्चों और उनके perents को आप पर भरोसा हो गया तो आप इससे अच्छा बिजनेस बना सकते हैं। इसके लिए आपको कोई investment नही करना। बच्चे खेल का सामान खुद लाएंगे। आपको केवल प्रशिक्षण देना है।
कौन सा skill होना चाहिए -: खेल के बारे में अच्छी जानकारी होना चाहिए।
किसी setup की जरूरत -नही
कितना कमा सकते हैं -: 1500rs/person आप इससे ज्यादा फीस भी ले सकते हैं, एक बच्चे से। आपकी कमाई बच्चों की संख्या पर निर्भर करेगी
ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स:
यदि आप किसी विषय में विशेषज्ञ हैं, तो आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स करके इंटरनेट पर बिजनेस कर सकते हैं। आप वीडियो के माध्यम से या लाइव ऑनलाइन क्लासेस के रूप में ट्यूशन प्रदान कर सकते हैं और अपने ज्ञान के आधार पर कमाई कर सकते हैं।
कौन से skills चाहिए - अपने विषय के विशेषज्ञ हों
कौन सा सामान चाहिए - लैपटॉप या कम्प्यूटर
कितना कमा सकते हैं - कम से कम 2000रुपये/ student
ऑनलाइन कंसल्टेंसी सेवाएं:
यदि आप किसी विशेषज्ञीय क्षेत्र में निपुणता रखते हैं, तो आप अपने दक्षता के आधार पर ऑनलाइन कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। इसके द्वारा आप लोगों की मदद कर सकते हैं, समस्याओं का समाधान प्रस्तावित कर सकते हैं और व्यापारियों को सलाह दे सकते हैं।
कौन सी skill हो - किसी एक क्षेत्र में दक्षता हो
किसी setup की जरूरत - एक वेबसाइट हो या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को use करें।
कितना कमा सकते हैं - यह आप पर निर्भर करता है कम से कम 25000 से 30000 तक
वेब डिज़ाइन या वेब डेवलपमेंट:
यदि आपके पास वेब डिज़ाइन या प्रोग्रामिंग कौशल हैं, तो आप ग्राफिक डिज़ाइन और वेबसाइट डेवलपमेंट सेवाओं को उपलब्ध करके काम कर सकते हैं। आप ग्राहकों को वेबसाइट बनाने और उन्हें ऑनलाइन मौजूदा होने के लिए मदद करके कमाई कर सकते हैं।इसके लिए आपके पास लैपटॉप या कम्प्यूटर ना हो तब आप अपने किसी दोस्त से एक माह किराए पर लेकर यह काम कर लें। जब कस्टमर पैसे का भुगतान करे तब उसमें से कुछ पैसे किराए के रूप में दें। आप ऐसा तब तक करें जब तक आप खुद का लैपटॉप नही खरीद लें। इससे आपको अच्छी आमदनी होगी।
कौन से skills चाहिए - web development
किसी setup की जरूरत -नही
कितनी कमाई होती है - एक प्रोजेक्ट के 35000 से लेकर 50000रुपये तक।
अनुवाद सेवाएं -:
यदि आप किसी दूसरी भाषा का ज्ञान रखते हैं, तो आप अनुवाद सेवाएं प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं। आप विभिन्न लेखों, दस्तावेज़ों, वेबसाइटों, सामग्री और अन्य सामग्री को एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं।
कौन सी skills चाहिए -Translation आना चाहिए
किसी setup की जरूरत है - नही
कितनी कमाई होती है -1840रुपये /page
योग प्रशिक्षक (Yoga trainer)
आपने यदि योगा को सीखा है और योग को एक बिजनेस के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आपको कोई निवेश या setup की आवश्यकता नहीं। आप इसे पहले अपने घर से या लोगों के घर जाकर सिखा सकते हैं। जो लोग योग सीखने आते हैं वे अपना mat खुद ही लाते हैं। बहुत से लोगों के ग्रुप पार्क में योगा करना पसंद करते हैं आप उनसे संपर्क कर सकते हैं। जब आपके पास काफी पैसे इकट्ठे हो तब आप अपना प्रशिक्षण केन्द्र खोल सकते हैं।
कौन सी skill चाहिए - Yoga में दक्षता हो
कोई setup की जरूरत -नही
कितनी कमाई -: 2500 रुपये से 5000 प्रति व्यक्ति
सोशल मीडिया प्रबंधन
आप अन्य व्यापारों के लिए सोशल मीडिया accounts को manage करके आय कमा सकते हैं। आप विज्ञापन बना सकते हैं, पोस्ट शेड्यूल कर सकते हैं, उत्पादों की प्रचार कर सकते हैं। आप क्लाइंट के बिजनेस का प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए किसी setup की आवश्यकता नहीं होती है आपके पास कम्प्यूटर और Wi-Fi होना चाहिए।
कौनसे स्किल चाहिए: किसी एक सोशल मीडिया को मैनेज करने का स्किल
कौनसे सामान चाहिए: स्मार्टफोन/लैपटॉप और Wi-Fi होना चाहिए ।
कितना कमा सकते हैं: सोशल मीडिया मैनेजमेंट बिज़नेस से आप महीने के 40 – 50 हजार रुपये कमा सकते हैं।
आप इसे detail में पढे़
social media manager बनकर पैसे कैसे कमाए
वीडियो एडिटिंग सेवाएं:
यदि आपके पास वीडियो एडिटिंग की skill हैं, तो आप वीडियो एडिटिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। आप व्यापारों, यूट्यूबर्स, फिल्म निर्माताओं, वेब सीरीज़, वीडियो विज्ञापनों, और अन्य लोगों के लिए वीडियो को संपादित कर सकते हैं। आपकी कमाई वीडियो की प्रविष्टियों और आपके मूल्य निर्धारण पर निर्भर करेगी।
कौन से skill चाहिए - एडिटिंग का काम आना चाहिए
कौन से सामान चाहिए -लैपटॉप, Wi-Fi
कितना कमा सकते हैं - editing के रेट प्रतिघंटे के हिसाब से तय होते हैं आमतौर कम से कम 2000रूपये/घंटा लिए जाते हैं।
फोटो ग्राफी(photography)
यदि आपके पास फोटोग्राफी कौशल हैं, तो आप फोटोग्राफी की सेवाएं प्रदान करके कमाई कर सकते हैं। आप इवेंट्स, पोर्ट्रेट्स, विवाह, product photography , यात्रा आदि के लिए clients को service दे सकते हैं। इसके साथ ही आप photos online भी बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
कौन सी skill चाहिए - फोटो ग्राफी
कौन से सामान चाहिए - एक अच्छा camera
कितना कमा सकते हैं-कम से कम 50000 से 80000 तक।
सफाई की सर्विस
लोग अपने कामों में इतना व्यस्त रहते हैं कि उन्हें अपने घरों की सफाई का समय नहीं मिलता है इसलिए वे सफाई सर्विस लेना पसंद करते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार के स्किल का होना जरुरी नहीं है बस सफाई करना आना चाहिए। शुरू मे एक या दो लोगों को काम के लिए रखें और कोशिश करें एक ही area मे ज्यादा घर सर्विस लेना चाहते हो तो आप आसानी से सबकुछ manage कर पाएंगे। जिन लोगों को काम पर भेजेंगे उनके भी समय की बचत होगी। जब कस्टमर आपको पेमेंट करे तब आप अपने workers को देना। बड़े शहरों में ऐसी services ज्यादा चलती हैं।
कौनसे स्किल चाहिए: सफाई करने का स्किल
कौन से सामान चाहिए: सफाई करने के सामान जैसे की पोछा, झाड़ू, और साफ़ करने का कपडा । ये सामान भी जिनके घर सर्विस दे रहे हैं उनसे मिल जाएगा।
कितना कमा सकते हैं: सफाई के बिज़नेस से आप महीने के 30 – 40 हजार रुपये कमा सकते हैं। यह कमाई आपके workers की संख्या पर निर्भर करेगी और service लेने वालों पर निर्भर करती है।
डांस क्लासेस -:
बिना किसी investment के आप डांस क्लासेस अपने घर से शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।
कौन से skill चाहिए - आपको डांस करना व सिखाना आना चाहिए
किसी setup की जरूरत -music system और स्पीकर
कितनी कमाई होती है - 25000 से 50000 तक
FAQ
Q. जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?
या
बिना पैसों के बिजनेस कैसे शुरू करें
जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस को आप आसानी से कर सकते हैं। इसको करने की पूरी प्लानिंग पहले ही कर लें। इस ब्लॉग पोस्ट में बिना निवेश के जो बिजनेस कर सकते हैं उसके बारे मे बताया गया है। आप इनमें से किसी भी आइडिए को अपना सकते हैं। इसके अलावा आप Youtube channel, ब्लागिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, मोटिवेशनल स्पीकर, इंटरनेट इन्फ़्लुएन्ज़र, रेंटल सर्विस, कुकिंग क्लासेस, ड्राप शिपिंग, करियर काउंसलिंग,वास्तु कंसलटेंट आदि भी zero investment के साथ शुरू कर सकते हैं।
Q. खुद का रोजगार कैसे करें?
आप जिस बिजनेस को करना चाहते हैं उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें मार्केट में उसकी डिमांड कितनी है इसके बारे मे जाने। कांम्पिटीशन कितना है इसको समझकर आप खुद का रोजगार शुरू करें।
Q. भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
ड्राप शिपिंग
केटरिंग
You tube
मोटिवेशनल स्पीकर
निष्कर्ष -:
यहाँ कुछ जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस के साथ पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी दी गई है आप इनमें से किसी भी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आपको किसी अन्य बिजनेस के बारे में जानकारी चाहिए हो तो comment करें। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे ।
Very informative
जवाब देंहटाएंबिना पैसे के ये बिजनेस ideas काफी अच्छे हैं
जवाब देंहटाएं