सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दीपावली पर डेकोरेटिव लाईट का बिजनेस करके पैसे कैसे कमाए: decorative light seasonal business

  " दीपावली पर डेकोरेटिव लाईट का बिजनेस करके पैसे कैसे कमाए: decorative light seasonal business " दीपावली पर अपने घर की साज सज्जा करना किसे अच्छा नही लगता और दीपावली पर सभी अपने घर की सजावट तरह तरह से करते हैं खासतौर पर सुंदर डेकोरेटिव लाइट से। आजकल बाजार में विभिन्न डेकोरेटिव लाइट मिलती हैं जिन्हें लोग इस त्यौहार पर खरीदना पसंद करते हैं। इस समय बहुत से लोग  इसका बिजनेस करके अच्छा पैसा कमाते हैं ।आप यदि सीजनल बिजनेस करते हैं तो डेकोरेटिव लाइट का बिजनेस बहुत बढिया बिजनेस    साबित हो सकता है वो भी खास दीपावली के समय पर। तो आइए जानते हैं   दीपावली पर डेकोरेटिव लाईट का बिजनेस करके पैसे कैसे कमाए:    Table of contents  डेकोरेटिव लाइट क्या होती है कैसे करें यह सीज़नल बिज़नेस  होलसेल रेट में डेकोरेटिव लाइट्स कहाँ से  खरीदें इसमें कौन -कौन से प्रोडेक्ट्स शामिल  होते हैं   इस बिजनेस में लागत कितनी होगी मुनाफा कितना होगा  मार्केटिंग कैसे करें  सुझाव   FAQ अंत में  डेकोरेटिव लाइट क्या होती हैं -: डेकोरेटिव लाइट्स(सजावटी लाईट)  बहुत से तरीके की होती हैं जैसे दीपावली, क्रिसमस, मंदिर पर व

12 mahine chalne wala business 365 din kamai wala business


12-mahine-chalne-wala-business-365-din-kamai-wala-business
बिजनेस में सफलता पाकर धन अर्जित करना सभी व्यापारियों का उद्देश्य होता है और जिनको नया बिजनेस स्थापित करना होता है वे ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस हो यानि 365 दिन कमाई वाला बिजनेस हो जिससे अधिक से अधिक आमदनी हो सके। हालाकि वास्तव में ऐसे कुछ बिजनेस जरूर हैं जो साल के बारह महीने कमाई करने वाले हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे  12 महीने चलने वाला बिजनेस। 
Table of content   

 

डेयरी🍶का बिजनेस(धंधा)-:

    हर एक घर में दूध की जरूरत प्रतिदिन होती है। दूध का विकल्प भी नही है इसका मतलब है कि इसकी डिमांड कभी खत्म हो ही नही सकती। घर और रेस्तरां सब डेयरी प्रोडेक्टस पर निर्भर करते हैं फिर वह दूध, दही, छाछ या पनीर ही क्यूँ ना हो । डेयरी का धंधा यदि अच्छे से यानि बिना मिलावट के किया जाए तो यह सदाबहार पीढ़ी दर पीढ़ी को मुनाफा दे सकता है। बिना मिलावट के जो भी प्रोडेक्ट आप बेचे उसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रख सकते हैं आजकल लोग शुद्ध चीजों के लिए अधिक मूल्य देने को भी तैयार हो जाते हैं। जब ग्राहक कुछ समय तक आपके प्रोडेक्ट खरीदेगा तो वह स्वयं समझ जाएगा कि आपके दूध, पनीर या घी में मिलावट नही है और आपके प्रीमियम कस्टमर बन जाएंगे। डेयरी का धंधा हर दिन और हर मौसम में चलने व मुनाफा देने वाला बिजनेस है।  

    12-mahine-chalne-wala-business-365-din-kamai-wala-business


    लेडीज़ गारमेंट 👗का बिजनेस -:

    डेयरी के धंधे के बाद लेडीज़ गारमेंट का एक ऐसा बिजनेस है जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।लेडीज़ गारमेंट के धंधे में हमेशा महिला ग्राहकों की भीड़ बनी ही रहती है त्यौहारों और शादियों के वक्त इस बिजनेस में बेहद मुनाफा होता है खरीदी करने वालों की लाइन लगी होती है। वहीं बाकी के दिनों में भी महिलाएं खरीददारी करती रहती हैं जिससे साल के 365 दिन में दुकानदार पैसे कमाते हैं। इस बिजनेस में  प्राॅफिट मार्जिन 2 से 3  गुना होता है। 

    12-mahine-chalne-wala-business-365-din-kamai-wala-businessरेस्तरां 🏤का बिजनेस  -:

    हम भारतीय खाने के बड़े शौकीन होते हैं।  रेस्त्रां जाना और वहाँ लजीज़ पसंदीदा व्यंजनो का लुत्फ उठाना किसे अच्छा नही लगता ,बड़े- बड़े शहरों में युवा सप्ताह के अंत में मौज मस्ती करने के लिए रेस्तरां जाना पसंद करते हैं। यह भी ऐसा बिजनेस है जिसमें कभी मंदी नही आती। पार्टीज़, सेलिब्रेशन आदि के चलते इस व्यवसाय में जबरदस्त मुनाफा  होता है। रेस्तराँ का बिजनेस  सदाबहार बिजनेस की श्रेणी में आता है। लेकिन इस धंधे में कामयाब होने के लिए  स्टाफ( कुक, वेटर ) का अनुभवी होना ज़रूरी होता है जिससे रेस्तराँ में परोसी जाने वाली डिशेज को खाने के लिए लोग दोबारा आना पसंद  करें। 

    किराना स्टोर्स -:

    किराने की दुकान का बिजनेस सबसे पुराना धंधा है लेकिन ऐसा बिजनेस है जिसमें कभी भी दुकान में नुकसान नही होता इसमें ग्राहकों की भीड़ हमेशा रहती ही है। किराने का सामान लेना हर घर की जरूरत होती है इसलिए इस बिजनेस को शुरू करके मुनाफा कमा सकते हैं। किराने की दुकान मार्केट में हो या किसी कॉलोनी में हो इन पर सदैव ग्राहकों की भीड़ रहती है। इसका मतलब है कि यह बिजनेस भी साल के 365 दिन चलने वाला है। 

    पापड़ बनाने का बिजनेस -: 

    पापड़ बनाने का बिजनेस कम पूंजी में घर से शुरू कर सकते हैं। पहले यह काम गांव की महिलाएं करती थीं लेकिन अब यह काम शहरों में भी होने लगा है क्योंकि आजकल पापड़ मशीनों द्वारा तैयार किए जाते हैं। बहुत से लोग खाने की थाली मे हर दिन ही पापड़ चाहते हैं और मेहमानो के आने व शादी  आदि  पर भोजन की थाली में पापड़ होने की अनिवार्यता बढ़ जाती है इस प्रकार पापड़ की जरूरत खत्म नही हो सकती इसलिए यह बिजनेस बहुत अच्छा माना जाता है। 

    आटा चक्की का बिजनेस -:

    किराना स्टोर्स, पापड़ बनाने के बिजनेस की तरह आटा चक्की का बिजनेस  वैसे तो साधारण सा बिजनेस दिखाई देता है लेकिन इन बिजनेस की तरह ही यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। लोग  गेहूँ  व मसाले पिसवाने के लिए आटा चक्की की दुकान पर ही जाते हैं इसके अलावा ये  दुकान वाले लोगों को पिसा हुआ आटा व मसाले भी बेचते हैं जिसके कारण इनकी अलग से इनकम होती है शादी व अन्य समारोह जैसे भंडारा आदि के भोजन में उपयोग होने वाले आटे के लिए भी बडा़ आर्डर मिलता रहता है  यह बिजनेस लोगों की जरूरत पर आधारित है इसलिए इस धंधे में घाटा नही होता। 

    पूजन सामग्री का बिजनेस -:

    हमारे देश में बहुत से त्यौहार मनाए जाते हैं इनमें पूजा पाठ भी किए जाते हैं और पूजा पाठ के लिए पूजन सामग्री की आवश्यकता भी होती है । पूजन सामग्री की आवश्यकता के चलते इसका बिजनेस भलीभांति चलता है। त्योहारों व विभिन्न पूजाओं में बिक्री और भी ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए यह बिजनेस काफी मुनाफे का माना जाता है। गणेश चतुर्थी, नवरात्रि व दीपावली के समय इस बिजनेस में जबरदस्त उछाल देखने को मिलती है। और साल में  गृहप्रवेश,सत्यनारायण पूजा व अन्य व्रतों में पूजन सामग्री की आवश्यकता होती ही रहती है। 

    मोबाइल📲 स्टोर -:

    मोबाइल 📱 आज सभी की जरूरत बन चुका है अनुमान है कि 2026 तक मोबाइल यूजर्स लगभग 1अरब हो जाएंगे और स्मार्ट फोन की मांग 40 करोड़ हो जाएगी इसलिए इस बिजनेस को करने में फायदा होगा ।इस बिजनेस को करने के लिए आपको अधिकतम 1 लाख तक की लागत आएगी और इस बिजनेस से आप महीने में कम से कम 25000 से 30,000 रुपये कमा सकते हैं। इस बिजनेस के अंतर्गत -:

    मोबाइल एसेसरीज़

    रिचार्ज

    मोबाइल रिपेयरिंग करना आते हैं। 

    स्टेशनरी 📚का बिजनेस -:

    स्टेशनरी का बिजनेस जरूरत पर आधारित बिजनेस माना जाता है। पेन, काॅपी और बुक्स की मांग साल भर रहती है। स्कूल व कॉलेज के खुलने पर इस बिजनेस में बड़ी तेजी देखी जाती है। यह भी साल के 365 दिन चलने वाला बिजनेस है यह एक वर्ष में 30% से 50% तक लाभ का मार्जिन देता है   इसके अंतर्गत-:

    पेन,  काॅपी

    बुक्स

    आर्ट मटैरियल- पोस्टर  कलर, क्ले मोल्ड्स आदि आते हैं। 

    ज्वैलरी💍 व काॅस्मेटिक💄 का बिजनेस -:

    शादी, पार्टी या कोई भी त्यौहार हो महिलाओं को सुंदर दिखना अच्छा लगता है इसके लिए वे  अपने कपड़ों के साथ साथ बेहतर  ज्वेलरी और मेकअप को भी चुनती हैं। इन सब अवसरों के अलावा वे आफिस के लिए भी आफिस वियर ज्वेलरी और कास्मेटिक का ध्यान रखती हैं। इसका अर्थ है कि ज्वेलरी व कास्मेटिक का बिजनेस साल के  365 दिन चलने वाला बिजनेस बन सकता  है। इस बिजनेस में महिला ग्राहकों की भीड़ हमेशा रहती है।

    भारत के सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद बाजार में अगले पांच वर्षों में 4.23% की सीएजीआर दर्ज करने का अनुमान है। इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के साथ, भारत में सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों की खरीद के लिए ऑनलाइन बाजार में पिछले 3-4 वर्षों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। 

    12-mahine-chalne-wala-business-365-din-kamai-wala-business

     

    ट्यूशन 📝क्लासेस का बिजनेस 

    ऊपर वर्णित बिजनेस के अलावा ट्यूशन क्लासेस चलाना भी एक अच्छा बिजनेस है खासतौर पर बड़ी क्लासेस पढा़ना, 12 महीने चलने वाला बिजनेस है ।परंतु यह ध्यान  रहे कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ना हो अर्थात अच्छे टीचर को पढा़ने के लिए रखें। जिससे बच्चों का रिज़ल्ट अच्छा बने और आपके क्लासेस का नाम नाम हो। ट्यूशन फीस आप सब्जेक्ट के अनुसार तय करें। 

    सीमेंट व रेत का बिजनेस -:

    भवन निर्माण, फैक्टरी  व अन्य निर्माण कार्यो के लिए ईंट, सीमेंट व रेत आदि की जरूरत होती है । बड़े -बड़े प्रोजेक्ट्स का निर्माण कार्य बहुत लंबे समय तक चलता रहता है अतः सीमेंट व रेत की मांग हमेशा बनी ही रहती है आप इस मांग की पूर्ति कर सकते हैं तो यह बिजनेस  आपके लिए फायदेमंद रहेगा। सीमेंट डीलरशिप में प्राफिट मार्जिन 8% व 10% तक हो सकता है। वही बालू रेत का बिजनेस छोटे स्तर पर 20,000 से लेकर 50,000 रुपयों मे शुरू किया जा सकता है और बड़े स्तर पर 1लाख में शुरू कर सकते हैं। 

    मेडिकल💊 स्टोर-:

    किसी शहर व एरिया में मेडिकल स्टोर का होना कितना जरूरी है यह किसी को भी बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मेडिकल स्टोर पर कभी न कभी हम सब की निर्भरता हो ही जाती है। इस बिजनेस के महत्व की बात समझना हो तो कोरोना काल को याद कर लेना चाहिए जब दवाओं के लिए सभी मेडिकल स्टोर पर निर्भर थे। कोरोना में जब बहुत सारे बिजनेस नुकसान में चले गए   तब सबसे ज्यादा फायदा मेडिकल स्टोर के बिजनेस को हुआ। प्राॅफिट मार्जिन - जेनेरिक दवाएं - इस प्रकार की दवाओं में न्यूनतम 50 प्रतिशत से शुरू होकर 300 प्रतिशत या अधिक तक बहुत अधिक मार्जिन होता है।सर्जिकल आइटम - इसमें भी जेनेरिक दवा की तरह ही मार्जिन होता है।

    होस्टल🙋‍♂ या पेइंग गेस्ट का बिजनेस -:

    वर्तमान समय का यह उभरता हुआ बिजनेस है। बड़े शहरों में हजारों की संख्या में युवा पढाई करने  या नौकरी के लिए जाते हैं। जहाँ वे अपने रहने के लिए हाॅस्टल या पी. जी. तलाशते हैं। इस बिजनेस में मुनाफा भी अधिक है। ये हाॅस्टल और पेइंग गेस्ट, पूरी तरह साल के 365 दिन भरे रहते हैं। इस बिजनेस में हर महीने 2लाख 50 हजार व तीन लाख तक  या इससे ज्यादा की भी आमदनी होती है । इस बिजनेस में आपके पास  किसी अच्छी लोकेशन पर प्लाॅट है और यह प्लाॅट किसी बड़े शहर में है तो यहाँ सर्वसुविधा युक्त कमरो का निर्माण करवा दें और इन्हे किराए पर देकर लाखों कमाएं। 

    FAQ

    Q.  सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन से हैं

    रेस्टोरेन्ट 

    मेडिकल स्टोर 

    किराने का बिजनेस 

    डेयरी का धंधा 

    Q. 2023 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए 

    डिजिटल मार्केटिंग 

    रेस्टोरेन्ट 

    वेडिंग प्लानर (wedding planner)

    अंत में -: यहाँ हमने 12महीने चलने वाले बिजनेस के बारे में जाना। ये सभी बिजनेस साल के 365 दिन कमाई वाले है। इनमें कभी भी मंदी नही आती। इसके अलावा आपको किसी और बिजनेस के बारे जानना हो तो कमेंट में लिखें  उससे संबंधित जानकारी आप तक पहुँचाई जाएगी।  और जानकारी अच्छी लगे तो शेयर कीजिये । समय देने के लिए धन्यवाद ।

    #12 महीने चलने वाला बिजनेस 

    #साल के 365 दिन चलने वाला बिजनेस 

    #मुनाफे का बिजनेस 

    #पैसा कमाने का बिजनेस 








टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

AI tool se paise kaise kamaye AI टूल के इस्तेमाल से पैसे कैसे कमाए

  एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) आज कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है, जो विभिन्न कार्यों को आसान और तेज बनाता है। इस तकनीक का उपयोग न केवल प्रौद्योगिकी विकास के लिए बल्कि फाइनेंस एनालिसिस ,बिजनेस मार्केटिंग और अनुबंधों के लिए भी किया जाता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम चर्चा कर रहे हैं कि AI टूल से पैसे कैसे कमाए(AI se paise kaise kamaye)  जैसे-जैसे एआई  (AI) टूल अधिक महत्वपूर्ण होते जाएंगे वैसे- वैसे यह  संभावना बढ़ती जाएगी कि आप उनका उपयोग करके पैसा कमाने में सक्षम होंगे। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको  AI टूल का उपयोग करके पैसे कमाने के कुछ सरल और प्रभावी तरीके बताएंगे।   इनको इस तरह समझे-: एआई क्या है /एआई क्या होता है  एआई टूल की मदद से ड्रापशिपिंग में पैसे कमाना  एआई टूल से फोटो एडिटिंग में पैसे कमाना एआई की सहायता से लोगो डिजाइन करना एआई की सहायता से वीडियो बनाना  AI टूल की सहायता से इमेज जनरेट करना  AI टूल की सहायता से कंटेंट राइटिंग करना एआई टूल की सहायता से रिज्यूमे बनाना  एआई टूल की सहायता से Etsy का एस.ई.ओ.करना FAQ अंत में  एआई क्या है /एआई क्या होता है (

दीपावली पर डेकोरेटिव लाईट का बिजनेस करके पैसे कैसे कमाए: decorative light seasonal business

  " दीपावली पर डेकोरेटिव लाईट का बिजनेस करके पैसे कैसे कमाए: decorative light seasonal business " दीपावली पर अपने घर की साज सज्जा करना किसे अच्छा नही लगता और दीपावली पर सभी अपने घर की सजावट तरह तरह से करते हैं खासतौर पर सुंदर डेकोरेटिव लाइट से। आजकल बाजार में विभिन्न डेकोरेटिव लाइट मिलती हैं जिन्हें लोग इस त्यौहार पर खरीदना पसंद करते हैं। इस समय बहुत से लोग  इसका बिजनेस करके अच्छा पैसा कमाते हैं ।आप यदि सीजनल बिजनेस करते हैं तो डेकोरेटिव लाइट का बिजनेस बहुत बढिया बिजनेस    साबित हो सकता है वो भी खास दीपावली के समय पर। तो आइए जानते हैं   दीपावली पर डेकोरेटिव लाईट का बिजनेस करके पैसे कैसे कमाए:    Table of contents  डेकोरेटिव लाइट क्या होती है कैसे करें यह सीज़नल बिज़नेस  होलसेल रेट में डेकोरेटिव लाइट्स कहाँ से  खरीदें इसमें कौन -कौन से प्रोडेक्ट्स शामिल  होते हैं   इस बिजनेस में लागत कितनी होगी मुनाफा कितना होगा  मार्केटिंग कैसे करें  सुझाव   FAQ अंत में  डेकोरेटिव लाइट क्या होती हैं -: डेकोरेटिव लाइट्स(सजावटी लाईट)  बहुत से तरीके की होती हैं जैसे दीपावली, क्रिसमस, मंदिर पर व